शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार, शिक्षक अपना दायित्व निभाएं: संजय

  • न्याय पंचायत बरेमा में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। हर बच्चे को स्कूल पहुंचाने के लिए सरकार की मंशा को अमल में लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास शुरू किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को विकास खण्ड सेवापरी के न्याय पंचायत बरेमा में स्कूल चलो अभियान रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कम्पोजिट विद्यालय बरेमा से रामेश्वर तक गयी जिसमे सभी स्कूलों के बच्चे व शिक्षक शामिल थे। बच्चे अपने हाथों में शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ, एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया, हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा, एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार, लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान, कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे।
रैली के बाद प्राथमिक विद्यालय रामेश्वर गोष्ठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है।शिक्षक अपना दायित्व निभाएं। आसपास के सभी मजरों, ईंट भट्ठों व मलिन बस्तियों में सर्वे करके 6 से 14 आयु वर्ग का एक भी बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाय। सरकार की नि:शुल्क शिक्षा, मिड डे मील, नि:शुल्क पुस्तकें, यूनीफॉर्म, पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए स्वच्छ पानी, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्टर एवं अन्य योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। ‘स्कूल चलो अभियान’ का प्रथम चरण 1 से 15 अप्रैल तक संचालित किया जा रहा है। इसमें नामांकन के साथ-साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस मौके पर नोडल शिक्षक संकुल प्रदीप शुक्ल के साथ सुशील कुमार, सन्दीप पटेल, चन्द्रभूषण सिंह, मुकुल मौर्य, सत्येंद्र त्रिपाठी, चन्द्रसेन सिंह, विजय गुप्ता, शिक्षामित्र बृजेश मौर्य सहित अनेक शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1