एम. अहमद
श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा एवं सभी समवायो मे भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट के दिशा निर्देशन एवं पीयूष सिन्हा, उप कमांडेंट एवं समवाय प्रभारियों के द्वारा अन्य वाहिनियों में स्थानांतरित हो रहे जवानों को चाय पार्टी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में अधिकारियों एवं जवानों ने स्थानांतरित हो रहे अपने साथियों के साथ बिताए पलों को साझा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप-कमांडेंट पीयूष सिन्हा ने अपने संबोधन में जवानों की सेवा भावना, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन की सराहना की तथा उन्हें नई जगह पर भी पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्थानांतरित जवानों को सम्मान देना था, बल्कि उन्हें यह अहसास कराना भी था कि वे सदैव 62वीं वाहिनी परिवार का अभिन्न हिस्सा रहेंगे। इस दौरान अमित शर्मा सहायक कमांडेंट, सभी समवाय प्रभारी, निरीक्षक जिया लाल एवं अन्य जवान उपस्थित रहे।