अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के राजकीय बालिका इण्टर कालेज गुरघुट्टा की सभी शिक्षिका एवं प्रधानाचार्या सहित अन्य सहयोगी शिक्षिकाओं के साथ दा हंस फाउंडेशन की टीम ने घर-घर जाकर बच्चियों के शिक्षा पर अधिक जोर दिया और यूपीएस विद्यालय जाकर सभी पास आउट आठ क्लास की बच्चियों का लिस्ट लिया जिससे उन बच्चियों के घर पहुंचने में आसानी हो जो कक्षा नौ में जाने वाली है। इसी के साथ उन बच्चियों से भी मिली जो हाईस्कूल पास कर चुकी है जिससे वह भी जीजीआईसी में अपना एडमिशन करवा सके और सरकार के द्वारा दिए गए सुविधाओं का लाभ उठा सके।
वहां पहुंचने पर यह पता चला कि आस—पास में स्कूल न होने के कारण बहुत सारी लड़कियां कक्षा 8 पास कर घर में बैठ जाती है और उनके परिवार जन को जीजीआईसी गुरघुट्टा स्कूल के बारे में कोई अधिक जानकारी न होने के कारण उसके लाभ उन तक नहीं पहुंच पाते हैं, इसलिए सभी शिक्षिकाओं के साथ दा हंस फाउंडेशन की टीम घर-घर विजिट कर उन सभी लड़कियों को लाभ दिलाने की कोशिश करेगी जो कक्षा 8 से आगे की पढ़ाई बंद कर देती है। इसमें सभी टीचर के एकेडमिक सहयोग के अलावा न हंस फाउंडेशन गणित व विज्ञान की फ्री कोचिंग की व्यवस्था की हैं जिसके लिए अलग प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सभी साइंस वर्ग की छात्राओं का सहयोग किया जाएगा जिससे सभी लड़कियां विज्ञान वर्ग में भी अपनी पूरी सहभागिता दिखा सके और आगे आ सके। फाउंडेशन उन सभी बच्चियों को गणित व विज्ञान में उनकी योग्यता को बढ़ावा देने में सहयोग करेगी। गांव के कुछ सहयोगियों ने स्कूल चलो अभियान व शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में पूर्ण सहयोग किया।