-
घायल बच्चे का कराया इलाज
अब्दुल शाहिद
बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि विकास खण्ड महसी के ग्राम बग्गर में कोई जानवर घनश्याम नाम के बच्चे को उठा ले गया। सूचना मिलते ही वन विभाग व तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामवासियों के साथ बच्चे का इलाज कराया। डीएफओ ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं गांव का भ्रमण किया गया। डीएफओ ने बताया कि बच्चा जीवित है और स्वस्थ भी है। गांव के भ्रमण के दौरान बच्चे की मां ने बताया कि वह बगल में सोई थी, लेकिन बच्चा कब ले गया उसे पता नहीं चला। गांव के अन्य लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि किसी ने किसी जानवर को बच्चा ले जाते नहीं देखा। डीएफओ ने बताया कि मात्र एक महिला ने बताया कि कोई जानवर बच्चे को उठाकर ले जा रहा है। डीएफओ ने बताया कि मौके पर किसी जानवर के पैरों के निशान नहीं मिले हैं लेकिन किसी डाग फैमली का जानवर हो सकता है। डीएफओ ने बताया कि आगे की छानबीन की जा रही है।