अश्वनी सैनी
उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव में सोमवार देर रात 3 घरों में लगी आग से गृहस्थी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से कुछ मवेशी भी झुलस गए। ग्रामीणों ने कई बार लेखपाल को फोन किया लेकिन लेखपाल ने फोन नहीं उठाया। जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में सोमवार देर रात तीन भाइयों में राम शंकर, टेक राम और रामकिशोर के घर में आग लग गई। आग लगते ही घरों में सो रहें लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। निजी संसाधनों से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक गृहस्थी, छप्पर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं कई मवेशी भी झुलस गए।
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया। वहीं सुबह जब ग्रामीणों ने लेखपाल को फोन किया तो लेखपाल ने फोन नहीं उठाया जिसके बाद तहसीलदार से ग्रामीणों ने आग की घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि देर रात किसी ग्रामीण ने बीड़ी पीकर फेंक दी होगी जिसके कारण आग लगी। तहसीलदार साक्षी राय ने बताया कि आग की घटना की जानकारी हुई मिली है। मौके पर लेखपाल को भेजकर आग से हुए नुकसान का आकलन कराया जायेगा।