-
डा. बीआर अम्बेडकर एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया नेतृत्व
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डोभी विकास खण्ड स्थित तरॉव (बगहीं) गांव में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा डॉ बीआर अंबेडकर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में निकाली गई। यह यात्रा तरॉव (बगहीं) गांव में स्थित बाबा साहब के प्रतिमा से होकर भूलनडीह, काशीदासपुर, अमरौना, कोईलारी, जरासी, कसिली, पोखरा, बोड़सर, मारिकपुर, हिसामपुर, हबुसही से होते हुए बाबा साहब के प्रतिमा पर शोभायात्रा का समापन किया गया। इस यात्रा में लगभग एक हजार लोगों ने भाग लिया। सभी लोगों के हाथों में नीले झंडे थे शोभायात्रा में हर उम्र के लोग शामिल रहे। यात्रा के दौरान सभी लोग ‘बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर अमर रहे के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर जयकेश भास्कर, प्रिन्स सहगल, रिंकू कुमार, प्रवेश कुमार, रितेश भास्कर, सर्वेश सवारियां के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

















