Home JAUNPUR Jaunpur News: बाबा साहब के सपनों को करना है साकार तो होना...

अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चंदवक बाजार में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद सत्कार ग्रुप के चेयरमैन डॉ अवनीश सिंह ने शिक्षा पर जोर देते हुए बताया कि बाबा साहब के सपनों को साकार करना है तो मात्र एक रास्ता है शिक्षा, क्योंकि शिक्षा ही विकास के हर दरवाजे की चाभी है। बाबा साहब ने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के संविधान को लिखा। जरा सोचिए अगर बाबा साहब शिक्षा से दूर रहते तो क्या यह संभव होता। कदापि नहीं, इसलिए मेरा आप सभी से आग्रह है कि एक रोटी कम खाए मगर अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। उन्हें पढ़ने के लिए विद्यालय जरूर भेजें। ध्यान रहे कि शिक्षा ही रोजगार देता है। किसी भी तरह की (मेडिकल तकनीकी) शिक्षा में मदद चाहिए तो आप मुझसे संपर्क जरूर करें। कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सचिन, ग्राम प्रधान चंद्रिका यादव, शरत सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया।

















