-
भाजपा नेता प्रिंस ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
अतुल राय
वाराणसी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी एक अवैध कटिंग के चलते दो युवाओं की दर्दनाक मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बीते 13 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में सुनील गुप्ता और नीरज यादव की मौके पर ही मौत हो गई।इस दुखद घटना को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री एडवोकेट प्रिंस चौबे ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
प्रिंस चौबे ने बताया कि दुर्घटना स्थल से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि यह क्षेत्र पूरी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आता है। इसके बावजूद सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी कर अवैध रूप से एक कटिंग खुली छोड़ दी गई जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे में मृतक सुनील गुप्ता अपने पीछे पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ गए वहीं नीरज यादव का कुछ माह पूर्व ही विवाह हुआ था। दोनों ही परिवार अब मानसिक,सामाजिक और आर्थिक रूप से गहरे संकट में हैं। प्रिंस चौबे ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग के अवैध कट को तत्काल बंद किया जाए पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता दी जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस लापरवाही पर रोक न लगाई गई तो ऐसे हादसे बार-बार मासूम जिंदगियों को निगलते रहेंगे।