-
आम्बेडकर जयन्ती पर जुलूस के लिये लगाया जाना था झण्डा
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के डोभी वार्ड में आम्बेडकर जयंती पर खम्भों पर लगाये जाने वाले झंडा बैनर को लेकर सोमवार की दोपहर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर चार को गिरफ़्तार कर लिया। उक्त वार्ड में सिराज अहमद के घर के पास यहीं के निवासी पवन कुमार (20), मनीष कुमार (19), गुड्डू (18), प्रिंस(16) खम्भों पर जयंती पर जुलूस निकालने के पूर्व झंडा लगा रहे थे कि कुछ वर्ग विशेष के लड़के मना करने लगे। फिर भी इसे लगा देने पर उक्त चारो को मारपीट कर घायल कर दिये। इस मामले में पवन की तहरीर पर चार के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मो. सालिम, मो. सैफ, मो. साजिद, मो. सिराज निवासी मोहल्ला विद्यापीठ वार्ड को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाई किया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है।