चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में स्थित रामदासपुर नेवादा में चौरा माता मंदिर पर वार्षिक विशाल भंडारा हुआ जहां सायं काल से शुरू प्रसाद वितरण देर रात्रि तक चलता रहा। क्षेत्र के रामदासपुर नेवादा, महंगुपुर, लखनपुर, विशेषरपुर आदि क्षेत्रों से लोग प्रसाद ग्रहण करने भंडारा में पहुंचे। इसके पहले मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर के जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य में हुआ जहां शम्भूनाथ गुप्ता, मोहित जायसवाल एडवोकेट, शुभम गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।