Home JAUNPUR Jaunpur News: एफजेड—एस हाइब्रिड बाइक की हुई लाचिंग
-
मां राधिका आटो मोबाइल (यामहा शो रूम) में बाइक किया गया लांच
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाने के पास स्थित मां राधिका आटो मोबाइल (यामहा शो रूम) में मंगलवार को एफजेड—एस हाइब्रिड 149 सीसी बाइक की लाचिंग हुई।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि इंडिया यामहा मोटर्स के एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक मोहन ने कहा कि उक्त एफजेड—एस हाइब्रिड 149 सीसी बाइक में सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसओएचसी इंजन दिया गया है। ये इंजन 12.4 बीएचपी की पावर और 13.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। उक्त बाइक की डिजाइन काफी स्पोर्टी और मार्डन है। इसका शार्प फ्रंट एण्ड डिजाइन और मस्कुलर बॉडी लाइन्स इसे काफी स्टाइलिश बनाते हैं।
शो रूम की अधिष्ठाता प्रियंका सिंह ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त बाइक में एलईउी टर्न संकेतक दिये गये हैं जो स्पष्ट दृश्यता प्रदान करते हैं। शो रूम के मैनेजर मोहित शर्मा ने बताया कि बाइक में चौड़े हैंडलबार दिये गये हैं जो कंट्रोल को बेहतर बनाते हैं और राइडर को आरामदायक मुद्रा प्रदान करते हैं। हमें विश्वास है कि जनपद के युवा इस बाइक को काफी पसन्द करेंगे। यह बाइक सुरक्षा और आराम के दृष्टिकोण को ध्यान रखते हुए बनाया गया है।
इस अवसर पर हैदर अली जाफरी, कंचन चौहान, एैन अहमद आदि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत शो रूम की अधिष्ठाता प्रियंका सिंह ने किया। अनत में मैनेजर मोहित शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

















