
जौनपुर। पूर्वांचल से लेकर कई प्रदेशों के साथ-साथ पूरे भारत में अपने जादुई आवाज बिखरने वाले भजन गायक आशीष पाठक अमृत दिल्ली, गाजियाबाद, राजस्थान, मुंबई में अपने जादुई आवाज से प्रदर्शन करने के बाद सोमवार को शीतला महोत्सव मां शीतला मन्दिर के प्रांगण वाराणसी में जब उन्होंने अपना गीत ये जो काशी में बड़ी शीतला मां का धाम मनमोहता मूर्तियां माटी के…। हे राजा जी चला चली काशी में चल के…। छूवल जाई शीतला माई के पैयानू हो…। मेरे राम की नगरिया गाया तो वहां के श्रोता झूमते दिखे। श्री पाठक को वहां के महंत अमलेश पांडे महाराज सत्तू महाराज द्वारा आमंत्रित किया गया था। संचालक कन्हैया दुबे ने बहुत ही जोरदार संचालन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में गायक सुर संग्राम आलोक पांडे, ओम तिवारी, मनोज तिवारी के मैनेजर प्रभु नाथ दाढ़ी ने श्री पाठक को चुनरी पहनाकर सम्मान किया। इस उपलब्धि से श्री पाठक के गृह जनपद जौनपुर में हर्ष का माहौल व्याप्त है।