-
कहा- हमेशा साधारण परिवार के बच्चों ने ही रचा है इतिहास
जौनपुर। यूपी स्टेट रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वें प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के साथ हो गया जिसके मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। 12 से 15 अप्रैल तक चलने वाले चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के लगभग 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह, हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे बाबा, रिटायर्ड आईपीएस राममोहन सिंह, डॉ केपी यादव, ओम प्रकाश सिंह का यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जगदीप मधोक, वाइस प्रेसिडेंट रामेंद्र शर्मा, जनरल सेक्रेटरी जीएस सिंह, ट्रेजरार विपुल सिंह, ज्वॉइंट सेक्रेटरी रोहित जैन, आनंद सिंह, सूर्यांश प्रकाश सिंह आदि ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ के पी यादव को आयोजन समिति ने सम्मानित किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने कहा कि सांसद के रूप में बृजभूषण शरण सिंह ने अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ खेल के क्षेत्र में विशेष कर कुश्ती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और कुश्ती के खिलाड़ियों को साधन भी मुहैया कराया।
वहीं मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में हमेशा साधारण परिवार के लोग ही इतिहास रचते हैं। मैं भी किसी राजा महाराजा के घर नहीं पैदा हुआ। साधारण परिवार में पैदा होने के पश्चात मैंने भी गरीबी देखी है। मैं 300 रूपये में बिहार पर गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली से ढुलाई की है। शूटिंग प्रतियोगिता में आये बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। आज मैं कार्यक्रम में इसीलिए आया कि मुझे पता चला कि यह कार्यक्रम बच्चों का है।
अंत में उन्होंने यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव को शानदार आयोजन के लिए और विजेताओं को मेडल जीतने की बधाई दिया। इस अवसर पर अरुण सिंह, चंद्रभूषण यादव (प्रधान), अवधेश चन्द्र भारद्वाज, जयनाथ यादव, अमित यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बीते 12 अप्रैल को स्टांप एवं पंजीयन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविंद्र जायसवाल ने किया था।