Jaunpur News: डा. आम्बेडकर जयन्ती पर निकली जगह-जगह झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी तो वहीं जगह-जगह उनकी झांकी निकाल कर उनके पद चिह्नो पर चलने का आह्वान किया गया।
इसी क्रम में डोभी, सरवरपुर, मैनुद्दीनपुर, कनवरिया, गोरारी, सोंधी, मनेछा सहित अन्य विभिन्न गांवों से सोमवार को जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष तथा बच्चे सम्मलित रहे। जुलूस अपने गाँवों से निकलकर खेतासराय नगर में एक जगह मिलकर समूचा नगर भ्रमण किया।

इसी परिप्रेक्ष्य में नगर में डॉ. आम्बेडकर से सम्बंधित झांकियों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें लोग नाचते गाते तथा बाबा साहेब के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह जुलूस नगर भ्रमण करते हुए खेतासराय डाकखाने के पास बौद्ध विहार के पास समाप्त हुआ। जुलूस में लोग बाबा साहब का गुणगान करते हुए चल रहे थे। साथ ही पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे थे। वहीं बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत जयकारे लगे एवं समाज को बाबा साहब से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। सभास्थल पर पहुँचकर अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
इस अवसर सोनू गौतम, शेखर गौतम, दीनानाथ राजभर, विवेक राघव, गौरव दयाल, अंकित कौल, संजय विश्वकर्मा, अमीन गौतम, जगदम्बा पाण्डेय, शांति भूषण मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, समानता का मार्ग दिखाया: संजय विश्वकर्मा
खेतासराय, जौनपुर। भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की जयंती पर कस्बा के मुख्य चौराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौक्े पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य व व्यापार मंडल के प्रांतीय कार्यसमिति के सद्स्य जगदंबा प्रसाद पांडेय ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार बताते हुए उन्हें देश का महानायक कहा।
आज का दिन हम लोगों के लिए बड़े ही गर्व और ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि, “डॉ. अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उन्होंने भारत को सामाजिक न्याय, समानता और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया। आज का दिन हमें उनके संघर्ष, विचार और योगदान को याद करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का अवसर देता है।
इस अवसर पर शांति भूषण मिश्र, डॉ बांके लाल यादव, बृजनाथ जायसवाल, राजकेशर, महेंद्र प्रधान, सुरेश कुमार, दिव्यम विश्वकर्मा, गौरव मौर्या, धर्मचंद्र गुप्ता, परमेन्दर मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जय मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति ने जुलूस में लगाया नि:शुल्क प्याऊ
खेतासराय, जौनपुर। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर निकाले गये भव्य जुलूस में जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं व आमजन को नि:शुल्क जलपान उपलब्ध कराया गया। समिति द्वारा यह कार्य लगातार सातवें वर्ष किया गया जिससे लोगों में समिति के प्रति आस्था और सम्मान की भावना देखी गई। मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक) ने बताया कि बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर वे हर वर्ष इस पावन अवसर पर जलपान सेवा का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी जुलूस मार्ग पर शीतल पेय, शरबत की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर शीतला प्रसाद चौधरी, संदीप साहू, प्रिंस गुप्ता, प्रिंस मोदनवाल, धर्मचंद गुप्ता, गजेंद्र पांडेय, परवीन मोदनवाल, अनूप गुप्ता, रवि बिन्द, नैतिक शर्मा, अंशु विश्वकर्मा, वंश श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, दीपक साहू, अमित चौधरी अमित जायसवाल, सनी गुप्ता, अखिल विश्वकर्मा, आदिल आदि उपस्थित रहे।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology