Home JAUNPUR Jaunpur News: बार एवं अधिकारियों के मध्य जो गतिरोध थे, वह समाप्त...
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र और कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रतिष्ठित एवं विद्वान अधिवक्ताओं, अधिकारियों की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण ढंग से वादकारियों तथा त्वरित न्याय के दृष्टिगत वार्ता हुई। इस दौरान समस्त गतिरोधों को समाप्त करते हुए दोनों पक्षों के मध्य स्वस्थ एवं सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ जिसके पश्चात् निर्णय लिया गया कि सभी न्यायालय पूर्व की भांति कार्य करेंगे तथा समय—समय पर बैठक कर अन्य विषयों के समाधान हेतु कार्य करेंगे। कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने कहा कि बार और अधिकारियों के मध्य जो भी समस्याएं और गतिरोध थे, उन्हें समाप्त कर दिया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह, महामंत्री मनोज मिश्र, अधिवक्तागण राजेन्द्र प्रजापति, शिवशंकर यादव, रामजीत मौर्या, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, उदय प्रताप, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह, हीरा लाल गुप्ता, पूर्व महामंत्री आनन्द मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

















