एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया में तैनात महिला मुख्य आरक्षी रेनू सिंह को रेडियो सिटी एफएम चैनल बेहतर पुलिसिंग और बहादुरी के साथ ड्यूटी करने को लेकर लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्पेशल 26 के अंतर्गत पुरस्कृत करने के लिए चयनित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था के द्वारा जारी पत्र के अनुसार लखनऊ के पिकेडली होटल में 16 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। जिले के बड़े चर्चित कांड में महिला थाने में तैनाती के दौरान बहादुरी और बेहतरीन पुलिसिंग का रेनू ने परिचय दिया था।