मंगला यादव
बड़ागांव, वाराणसी। जमीनी विवाद को लेकर मां और पुत्र को पिटाई के साथ जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी मिलमीट पुत्र राममूरत के अनुसार 14 अप्रैल को मेरे पट्टीदार बुद्ध गौतम, पुत्र जालिम, रोहित पुत्र बुद्ध, जिलाजीत पुत्र बुद्ध निवासीगण भिखारीपुर खरावन जमीनी विवाद को लेकर मुझे तथा मेरी माता शितल देई मेरे लडके अभिमन्यू सरोज को मारे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिये। मिलमीट के प्रार्थना पत्र पर बड़ागांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।