
अश्वनी सैनी
उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मजरा कल्याणपुर गांव के रहने वाले युवक की सोमवार देर शाम संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मौत को लेकर परिजन रो रोकर बेहाल होते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिहार थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मजरा कल्याणपुर गांव के रहने वाले आकाश 21 पुत्र अमर बहादुर बाइक की मरम्मत सीखने के बाद होली से पहले हिमांचल प्रदेश चला गया था। लुधियाना में रह रहे बड़े भाई राकेश की पत्नी सुनीता की एक पखवाड़ा पहले प्रसव दौरान मौत हो गई थी। जबकि उसकी बीस दिन की बेटी शिक्षा की हालत सामान्य है। भाभी सुनीता का शव लेकर आकाश घर आया था। मृतक सुनीता के एक साल की बेटी जेसिका भी है। तब से वापस नहीं गया था। सोमवार वह मां गंगाजली व पिता के साथ खेत में गेहूं की कटाई करने के लिए गया था। वहां माता पिता से कहा कि अब उसका गेहूं काटने का मन नहीं है। हम चंडीगढ़ जा रहा हूं। घर से चंडीगढ़ जाने के लिए निकल गया था। तकिया स्टेशन पर उसे गांव के ही नरेंद्र मिल गया और वापस उसे गांव ले आया। शाम सात बजे उसे उल्टियां होने पर परिजन सुमेरपुर पीएचसी लेकर पहुंचे। जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात इलाज दौरान इमर्जेंसी डॉक्टर महेंद्र ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आकाश चार भाईयों में राजेश, अजय, विजय व मृतक आकाश और विवाहित बहन अनिता व रुपा हैं। परिजन जहर खाने की वजह स्पष्ट नहीं कर सके।


















