जितेन्द्र सिंह चौधरी/मंगला यादव
पिण्डरा, वाराणसी। फूलपुर व बड़ागाँव पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आधा दर्जन से अधिक लूट व चोरी के मुकदमे में 2 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि फूलपुर व बड़ागाँव पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुरही अंडर पास के पास से धारा 392 में वांछित व बड़ागांव थाने से 25 हजार के इनामी घोषित अभियुक्त शिवकुमार बिंद पुत्र छेदी बिंद निवासी खरगसेनपुर, थाना केराकत, जौनपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह थाना फूलपुर और थाना बड़ागांव के लूट और चोरी आदि के मुकदमों का वांछित अभियुक्त है। पकड़े जाने की डर से भाग रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ फूलपुर, बड़ागाँव व सारनाथ समेत जौनपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज है। पुलिस को 2 वर्ष बाद हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तारी करने वाले टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी, जितेन्द्र कुमार यादव अभिषेक कुमार राय रहे।