संदीप सिंह
प्रतापगढ़। भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती धूमधाम से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (पूर्ववर्ती नाम-राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) नरायनपुर में मनायी गयी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र मौर्य, प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली तथा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ मूल कर्तव्य की शपथ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला समाज कल्याण अधिकारी ने किया। इस दौरान छात्रों में निबन्ध, भाषण, स्लोगन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां सभी छात्रों को मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अखिलेश नारायण, प्रवक्ता राम बहादुर सहित प्रशान्त, पुष्पेन्द्र, जय मंगल सिंह आदि उपस्थित रहे।