एम. अहमद
श्रावस्ती। विकास खण्ड जमुनहा की न्याय पंचायत बैजनाथपुर की मासिक संकुल बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय चिरैया में खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में विभागीय, समीक्षा के बाद न्याय पंचायत के इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक फैय्याज अली को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सैयद अली तथा समस्त शिक्षक परिवार की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं धार्मिक पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुनव्वर मिर्ज़ा ने किया।
संकुल शिक्षक छत्रपाल यादव, अतीक़ अहमद, प्रवीण कुमार, मुबारक खां प्रेम कुमार वर्मा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल मंत्री राम करन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद शब्बीर खान, ब्लॉक आडीटर नईम अहमद, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री एवं जिला व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान शिक्षिका तनवीर हैदर, इशरत क़मर, सुनीता सोनकर, शिक्षिका नफीसा बेगम, रूचि तिवारी,उज्मा सिद्दीकी,बीना देवी, शुभ्रता बरनवाल, प्रियंका सिंह, शिक्षक मोती लाल, इरफान हुसैन, शिवम, पंकज कटियार, बालमुकुंद मौर्य, छोटे लाल, राजेन्द्र प्रसाद, विमल भूषण सिंह, संजय कुमार, कृष्ण कुमार यादव, चौधरी रणधीर सिंह, बाबू राम भारती आदि उपस्थित रहे।