अब्दुल शाहिद
बहराइच। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ जहां पुलिस अधीक्षक ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया एवं उनके संघर्षमय जीवन, सामाजिक समानता, न्याय के लिए किए गए कार्यों तथा भारतीय संविधान तथा राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को स्मरण किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, शिक्षा, संविधान और समानता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का प्रतीक है। उनका योगदान केवल कानून तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग विशेष रूप से कमजोर वर्गों को न्याय, सम्मान और अधिकार दिलाने का आधार है।
श्रद्धांजलि अर्पण पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने डॉ. अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुये उनके संघर्षों, जीवनवृत्त के बारे में विस्तार से बताते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान व आदर्शों को स्मरण कराया। साथ ही जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी ने अपने कार्यालयों तथा थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानों पर नियुक्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुये उनके आदर्शों का स्मरण किया।