सन्दीप सिंह
मान्धाता, प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक परिसर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर मूर्ति का अनावरण विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल) और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने फीता काटकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने कहा कि यह सराहनीय कार्य है जो क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणादायक है। आने वाली पीढ़ी बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर समाज के नवनिर्माण की ओर बढ़ेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने और वंचित समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। ब्लाक में मूर्ति स्थापित करना और 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराना हम सभी के लिए गौरव की बात है।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि गांव समाज में बाबा साहेब के विचारों को पहुंचाना और समय-समय बाबा साहेब के विचारों को गोष्ठी के जरिए जनता के बीच बनाए रखना हमारा उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को लेकर हम और हमारे साथियों ने बाबा साहेब की मूर्ति लगाने और सौ फीट ऊंचा तिरंगा फहराने में साथ दिया। पीडी दयाराम यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों को समाज में बनाए रखने की जरूरत है। पीडी दयाराम यादव ने कहा कि आप सभी की संख्या देखकर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत मान्धाता अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा, टिकरी प्रधान, समाजसेवी चंद्रशेखर पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पटेल, प्रदीप पाल सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने सभी प्रमुख अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और संविधान प्रति भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मान्धाता ब्लाक के एडीओ पंचायत काशी नाथ वर्मा, सेक्रेटरी ओम प्रकाश सरोज, अधिकारी, कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जमकर मेहनत की। मान्धाता परिसर खचाखच भरा रहा। लोग बाजे गाजे के साथ ब्लाक परिसर पहुंचकर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे।