बीबी सिंह
पट्टी, प्रतापगढ़। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को पूरे विश्व के साथ भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े हर्षोल्लास से बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। समूचा देश बाबा साहेब की जयंती मनाने में सराबोर रहा। लोग सुबह से ही जयंती मनाने के लिए उत्साहित दिखे जगह—जगह रैली निकाली गई भारत देश के संविधान निर्माता, समाज के पिछड़े और वंचितों को हक दिलाने वाले, जिसने हमें अधिकार दिये, सोचने की आजादी दी और समानता का रास्ता दिखाया। ऐसे महान व्यक्तित्व को हम सब जयंती के पावन पर्व पर याद करते हैं और बाबा साहेब के बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लेते हैं। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के साथ बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे। उन्होंने समाज में फैली हुई कुरीतियों जैसे
छुआछूत, असमानता, जातिवाद को समूल रूप से खत्म करने का कार्य किया और लोगों को संदेश दिया कि हालात कितने भी खराब हों लेकिन मन में आत्मविश्वास और लक्ष्य को पाने की जिद हो तो कुछ भी असंभव नही है उन्होंने लोगों को शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का संदेश दिया ग्रामसभा मदाफरपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा के पास जयंती मनाने का भव्य आयोजन किया गया।
मदाफरपुर ग्रामसभा के प्रधान विपिन जायसवाल ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए छः महीने के अंदर बाबा साहेब की छः फिट की प्रतिमा लगवाने के साथ विशाल भंडारा कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने ग्राम प्रधान विपिन जायसवाल का भव्य स्वागत किया।
ग्रामसभा चंदुआडीह के कोडरी से विशाल जुलूस गाजे—बाजे के साथ नचाते गाते हुए मदाफरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान ग्रामसभा चंदूआडीह के प्रधान संदीप सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ग्रामसभा अतरसंड और सराय रजई में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शंकर गुप्ता, अरविंद यादव, अजय गौतम, शैलेश गौतम, सिया लाल, संतोष, रामफेर राव, अमन बौद्ध, लालजी गौतम सहित ग्रामसभा के तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन रग्घू लाल गुरु ने किया। बाबा साहेब की जयंती को सकुशल संपन्न कराने के लिए मदाफरपुर चौकी इंचार्ज प्रवीण दुबे अपने दलबल के साथ आयोजन स्थलों पर भ्रमण करते रहे और जुलूस में सम्मलित लोगों को सहयोग प्रदान करते रहे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रतीक सिंह, हेड कांस्टेबल लाल बाबू शुक्ला, प्रवीण यादव, राजू आदि मौजूद रहे।