सद्भावना क्लब जौनपुर के ईद मिलन समारोह में गूंजा भाईचारे का पैगाम

सद्भावना क्लब जौनपुर के ईद मिलन समारोह में गूंजा भाईचारे का पैगाम
जौनपुर। सद्भावना क्लब ने सब्ज़ी मंडी भगत सिंह पार्क के पास ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जहां समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे, प्रेम और सांस्कृतिक एकता को प्रोत्साहित करना था।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये मोहम्मद रज़ा खान ने कहा कि “ईद का त्योहार हमें एक-दूसरे के करीब लाता है और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। हमें इस अवसर को मिलकर मनाना चाहिए और आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाना चाहिए।” सह सचिव हर्ष माहेश्वरी ने समारोह की रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा, “यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का एक प्रयास है, जिसमें हम सभी मिलकर अपनी परंपराओं और मूल्यों को साझा कर सकें।”
कोषाध्यक्ष विवेकानंद मौर्या ने बताया कि “इस समारोह को सफल बनाने में सभी सदस्यों ने दिल से सहयोग दिया और यही हमारी एकता की असली पहचान है।” मनीषदेव मंगल अध्यक्ष श्री दुर्गा पूजा समिति जौनपुर ने कहा, “ईद केवल एक मज़हबी त्योहार नहीं, बल्कि इंसानियत, मोहब्बत और सौहार्द का उत्सव है। हमें ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एकता को मजबूत करना चाहिए।”
सैय्यद हसनैन कमर दीपू पूर्व अध्यक्ष इलेक्ट्रिनिक मीडिया संघ जौनपुर ने कहा, “समाज की प्रगति के लिए ऐसे आयोजन प्रेरणास्रोत हैं। यह परंपरा आगे भी जारी रहनी चाहिए।” पूर्व अध्यक्ष एम.पी. बरनवाल ने कहा कि समाज की उन्नति और आपसी भाईचारा के लिए इस तरह के आयोजन होना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव, नरसिंह अवतार जायसवाल, श्रवण साहू व आशीष साहू ने भी विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया। अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामूहिक भोज का आयोजन हुआ जहां उपस्थित लोगों ने ईद की खुशियां मिलकर मनाईं।
इस अवसर पर चंद्रेश मौर्या, डॉ राशिद खान, अमित गुप्ता, हाजी सैय्यद फ़रोग, नागेंद्र यादव, शोएब कलाम, रविकांत जायसवाल एडवोकेट, राहुल साहू, सैय्यद मोहम्मद अब्बास, असगर मेंहदी, सरदार हुसैन, सैय्यद हसन सईद, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद ज़फर, रेयाज़ अहमद, सैफ अली, साजिद हुसैन, फरमान हैदर, मोहम्मद फरहान, सलमान हैदर, शमशाद हुसैन, अब्बास, लारेब मोहम्मद आसिम, शारीब हुसैन, शादाब हुसैन, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद अफान आदि उपस्थित थे।

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur