
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम के चरित्र को सामान्य जनमानस तक पहुंचाने वाले गोस्वामी तुलसीदास की मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार प्रांगण में स्थापित की गई। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल प्लेटफार्म पर बयान जारी करते हुए बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर का परिसर अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। मुख्य मंदिर के शिखर पर कलश की स्थापना इसका प्रतीक है। आज राम जन्मभूमि परिसर के यात्री सुविधा केंद्र के पूर्वी दिशा में प्रवेश द्वार पर तुलसी दास की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। रामलला के दर्शन करने के लिए जो भी भक्त आएंगे, अब वे तुलसी दास के भी दर्शन कर सकेंगे। आधुनिक काल में तुलसीदास ऐसे संत हुए, जिन्होंने राम का जीवन लोक भाषा में घर-घर पहुंचाया है। उन्होंने राम को पढ़ने की प्रेरणा समाज को मिली है। एक साधु ने विचार व्यक्त किया कि राम मंदिर लोक शिक्षा का बड़ा केंद्र विकसित हो रहा है। इस रूप में तुलसीदास की प्रतिमा की स्थापना की गई है। इसे ऐसे स्थान पर स्थापित किया गया है कि मंदिर में आने वाला हर भक्त उनके दर्शन कर सकेगा। इस दौरान निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद है।


















