-
वर्ल्ड आर्ट डे पर आयोजित हुआ इण्टर हाउस चित्रकला प्रतियोगिता
दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में वर्ल्ड आर्ट डे के मौके पर इंटर हाउस ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभाशाली छात्रों ने रंगो द्वारा अपनी कला के भावों को चित्र बनाकर विश्व कला दिवस में अपनी भूमिका निभाई। आर्ट शिक्षिका सोम चक्रवर्ती ने छात्रों को कला का महत्व समझाते हुए कहा की चित्रकला एक ऐसी कला है जिसमें बच्चा मंत्र मुक्त होकर अपना हुनर दिखता है। प्रधानाचार्य प्रियंका मुखर्जी ने विश्व कला दिवस पर प्रतिभागी विद्यार्थियों के चित्रों की प्रशंसा की व उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के अवसरों पर विद्यार्थी के रुचिकर भूमिका से उनका बौद्धिक व रचनात्मक विकास होगा। इस मौके पर विद्यालय की समन्वयक मृदुल राय सविता दास, सोम चक्रवर्ती, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।