अश्वनी सैनी
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस वे स्थित पेट्रोल पंप के पास संडीला चकलवंशी मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप डाला ने ओवरटेक करते समय बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप घायल हो गये जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना क्षेत्र के धानमऊ छरेहटी गांव निवासी मनोज अग्निहोत्री पुत्र नंदकिशोर अपने गांव के ही श्रीकांत 40 पुत्र रामचंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार सुबह किसी कार्य से संडीला जा रहे थे। जैसे ही वह लोग संडीला चकलवंशी मार्ग पर कस्बा औरास में संचालित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहा तेज रफ्तार पिकअप डाला बाइक को ओवर टेक करने लगा। ओवर टेक करते समय बाइक उसकी चपेट आकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने श्रीकांत को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनोज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा।