देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। चिल्ड्रेन ब्लूमिंग कॉलेज का 8वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक रंगों में रंगा यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। क्षेत्र से लेकर दूर-दूरांचल के लोगों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कहते हैं। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि मंच पर बच्चों की प्रतिभा जब खुलकर सामने आती है तो वह क्षण काफी यादगार बन जाता है। मंगलवार देर शाम ऐसे ही यादगार लम्हों का गवाह बना बसहिया स्थित चिल्ड्रन ब्लूमिंग कॉलेज, जहाँ देर शाम को भव्य 8वां एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया और विद्यालय के नन्हे—मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।कार्यक्रम के शुभारंभ की अध्यक्षता कर रहे गांधी शताब्दी महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष हरि सेवक पांडे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौस्तुभ सिंह सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल तथा विशिष्ट अतिथि जयनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, समाजसेवी अखिलेश सिंह, अखंड प्रताप सिंह रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के मैनेजर अजीत प्रताप सिंह द्वारा आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक नृत्य, आधुनिक नृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक, कविताएं और एलकेजी के छोटे बच्चों ने गल्ती से मिस्टेक, गाने पर जमकर डांस किया। हर प्रस्तुति बच्चों की मेहनत और उनके अंदर छिपे हुनर को दर्शाती रही, बूंद-बूंद मिलकर बने सागर, वो पालन हारे तुम्हारे बिन हमरा कोई नहीं आदि गीतों के माध्यम से छात्राओं ने लोगों का मन मोह लिया।
इस मौके को और खास बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने सुंदर मंच सज्जा, आकर्षक लाइटिंग और साउंड सिस्टम की व्यवस्था किया। विद्यालय के प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि यह मंच बच्चों के आत्मविश्वास को निखारने और अभिव्यक्ति की आज़ादी देने का माध्यम है। हम सबको गर्व है कि हमारे छात्र हर साल कुछ नया और बेहतरीन प्रस्तुत करते हैं। प्रिंसिपल विकास यादव, डायरेक्टर विपिन तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि कौस्तुभ सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। इसके लिए यहां के पूरे प्रबंधकीय समिति व अध्यापकों को बहुत ढेर सारी बधाई जिन्होंने बहुत मेहनत से बच्चों को तैयार किया। सरकारी विद्यालयों में भी इस तरह के प्रोग्राम होते हैं। इन प्रोग्राम से बच्चों व अभिभावकों के अंदर प्रतिस्पर्धा आती है। ऐसे प्रोग्राम होने चाहिए जिससे बच्चों के अंदर निखार होता है और अभिभावकों को एक अच्छा संदेश जाता है। बच्चे मोबाइल पर कम ध्यान दें, पढ़ाई करें, यही सब कुछ है।
पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह ने जो कार्य किया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से विद्यालय संचालित करना बहुत कठिन कार्य था लेकिन प्रबंधन ने पूरी मेहनत से इसे आगे बढ़ने का कार्य किया। यहां से जो बच्चे निकले वह भारत के भविष्य बनकर आगे बढ़े।
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि यहां के बच्चों को बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं। बच्चों का उत्साहवर्धन करने यहां आए थे हम चाहते हैं कि यहां का बच्चा पढ़ लिखकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा। अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह रहा। कार्यक्रम का संचालन श्वेता मिश्रा, आंचल तिवारी, अदिति पांडेय, सुहानी यादव ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर चंद्रजीत तिवारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, राजेंद्र सिंह मास्टर, मुकेश श्रीवास्तव, रमेश चंद्र गुप्ता, बलवंत सिंह, हर्षित सिंह, दिनेश सिंह, राजदेव चतुर्वेदी, वीर प्रताप सिंह वीरू, अभिषेक सिंह, वंश बहादुर सिंह, रमेश सिंह, धर्मेंद्र निषाद, विजय तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।