एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग उ0प्र0 लखनऊ) आदित्य मिश्रा ने अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर का निरीक्षण किया। गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो जाने के दृष्टिगत, अग्निशमन यन्त्रों व उपकरणों की किसी भी समय आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में उपकरणों का समय-समय पर डेमो परीक्षण करने व नियमित रुप से चेक कर सही अवस्था में रखने के सम्बन्ध में अधिकारियों/कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया। साथ ही बिजली के तारों से शार्ट-सर्किट से होने वाली आगजनी की घटनाओं के बचने हेतु बिजली के तारों को सही कराने एवं फायर स्टेशनों के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत यदि कोई आगजनी की घटना होती है तो उसे रोकने हेतु कम से कम समय में फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुँचाकर बचाव कार्य करने एवं क्षेत्रों में जाकर जनता से बातचीत कर आग की घटनाओं से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर के अधिकारी/कर्माचारीगण द्वारा अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसके विषय में उन्होंने जानकारी लेकर अभ्यास को परखा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम, सीएफओ अक्षय रंजन शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।