दबंगों के कारण नहीं बन रही नाली, कीचड़ युक्त पानी से जताया गया विरोध

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। विकास खंड अहिरौला अंतर्गत ग्राम मेंहदवारा में बीते 3 वर्षों से राजभर और पाल जाति के 50 घर के लोग कीचड़ और गंदे पानी में जीने को मजबूर है। बस्ती के बीच में जगदीश के घर से सिधारी के घर तक इंटरलॉकिंग रोड के साथ ह्युम पाइप नाली बनी है लेकिन आगे 15 मीटर सरकारी पोखरी तक यह नाली नहीं मिल पाई पोखरी के पास में दो लोग नाली बनाने को लेकर विरोध कर रहे हैं जिसके चलते नाली के पानी की निकासी न होने के कारण पूरी बस्ती गंदे कीचड़ पानी में चलने को मजबूर है। दुर्गंध और गंदगी के कारण तमाम संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं।
अधूरी नाली को बनाने की मांग गांव के लोग थाना दिवस से लेकर तहसील दिवस और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, एमएलसी रामसूरत राजभर, एसओ अहिरौला तक से मांग कर चुके हैं जबकि एसडीएम और तहसीलदार इस नाली को बनाने की स्वीकृति भी दे दिए हैं और आदेश दिए हैं कि इस नाली निर्माण में कोई भी अवरोध उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय लेकिन गांव के लोगों का कहना है गांव के ग्राम प्रधान रामनारायण आदेश के बाद भी इस नाली निर्माण की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं जिसका कारण है कि जिस जगह नाली बना है वहां दो लोग मारपीट पर उतारू है नाली न बनने से लोगों के घरों का गंदा पानी और बारिश का पानी रोड पर ही जमा हो रहा है और इसी पानी के बीच बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी लोग चलने को मजबूर है। गांव की महिलाओं ने मंगलवार को नाली ना बनाए जाने को लेकर पानी के अन्दर घुसकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया।
वहीं इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान नेता कामरेड त्रिलोकी नाथ ने कहा कि अगर इस गांव के लोगों की नाली निर्माण की समस्या नहीं हल हुई तो आगामी दिनों में शाहपुर बाजार में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अहिरौला-बुढनपुर मार्ग को जाम करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर इंद्रावती देवी, संत राजी, हिमरावती, इस्रावती, उर्मिला, राममिलन, प्रमिला, सुरेंद्र पाल, सिधारी, कोमल, शिवकुमार, ममता, शकुंतला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur