अब्दुल शाहिद
बहराइच। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित अति महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान हेतु जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 1700 का लक्ष्य आवंटित हुआ है। डीएम ने बैठक के माध्यम से कृषकों एवं जिले के युवक-युवतियों से अपील की है कि अधिकाधिक पंजीकरण कराकर योजना का भरपूर लाभ उठायें। डीएम ने बताया कि योजनान्तर्गत अभ्यर्थी को रू. 5.00 लाख तक 04 वर्ष हेतु ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइड एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा सीएम युवा हेल्पलाइन नम्बर 9129987111 के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक के दौरान कृषकों की ओर से रबी सीजन हेतु मक्का व राई सरसो क्रय केन्द्र स्थापित किये जाने के सुझाव पर डीएम ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र की स्थापना हेतु उनकी ओर से शासन को पत्र भिजवायें। डीएम ने उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया कि आर-सेटी के माध्यम से महिला समूहो को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिलाकर अगरबत्ती निर्माण के क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया जाय। डीएम ने लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र मसंद को निर्देश दिया कि जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाय कि कृषकों को शासन की मंशानुरूप केसीसी निर्गत करें। डीएम ने सचेत किया कि केसीसी बनाने के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। काला नमक प्रजाति के प्रक्षेत्र विस्तार हेतु किसानों की ओर से दिखायी जा रही को देखते हुए डीएम ने कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि आकांक्षी जनपद के कृषकों को सिद्धार्थनगर से काला नमक प्रजाति केएन-2 के बीज मंगवाकर कृषकों को उपलब्ध कराया जाय। डीएम ने कहा कि खुले बाज़ार के काला नमक प्रजाति के चावल की मांग तथा जनपद की जलवायु अनुकूल होने के कारण कृषकों की आय वृद्धि में काला नमक धान की खेती मील का पत्थर साबित होगी।
डीएम ने कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें तथा आगामी रबी सीज़न को देखते हुए समय से खाद, बीज एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। किसान दिवस को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी को निर्देश दिया कि जनपद के कृषकों को उद्यान विभाग की बागबानी तथा बैम्बो मिशन योजना की जानकारी प्रदान कर अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करायें। कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के कृषि वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने जायद में मूंग की खेती में अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला ने गन्ना विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा जिले के चीनी मिलों के बकाया गन्ना क्रय मूल्य के भुगतान के आरे में जानकारी प्रदान की।
बैठक में उपस्थित भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक सोहरियांवा द्वारा ऋण आवेदन-पत्रों में रूचि न लेने, जनपद में चकबन्दी वाले ग्रामों के किसानों को केसीसी प्राप्त करने में आ रही असुविधा, ग्रामसभा सेवढ़ा में नाले की सफाई कराने तथा ब्लाक मुख्यालयों पर ट्रैक्टर पावर स्प्रे मशीन उपलब्ध कराये जाने का सुझाव दिया। बैठक में उपस्थित कृषक मुन्ना लाल वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय झांसी से प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद के किसानों को प्राकृतिक खेती की जानकारी प्रदान किया जा रहा है। बरदहा बाज़ार शिवपुर के कृषक गिरधारी लाल ने खेत में लगे पेड़ों का खसरे में इन्द्राज कराने, कृषक लालता गुप्ता, बब्बन सिंह, मुन्ना लाल वर्मा सहित अन्य किसानों द्वारा रवी मक्का एवं सरसों के क्रय केन्द्र स्थापित कराये जाने की मांग पर डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्या का समयबद्धता के साथ समाधान कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीडी एग्री शिशिर वर्मा ने उपस्थित किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा प्राकृतिक खेती अपनाएं जाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी, एई जल निगम आलोक चन्द्रा, अधि.अभि. नलकूप, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पीपीओ प्रियानन्दा सहित अन्य प्रगतिशील कृषक एवं अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।