-
साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट 4 डैन से डिग्री मिलने पर जिलाधिकारी ने किया सम्मान
मुसैब अख्तर
गोण्डा। गौरव उपाध्याय ने ताईक्वांडो में साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट 4 डैन की डिग्री प्राप्त की है जिसकी जानकारी मिलने पर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। गौरव उपाध्याय जिले के सेंट जेवियर्स स्कूल में खेल शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए गौरव के स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य सुजैन दत्ता और सुमीत दत्ता ने बधाई दी है। गौरव के अभिभावकों ने भी उनके इस कार्य के लिए बधाई दी है। गौरव के दोस्तों में भी खुशी की लहर है। गौरव की इस सफलता से पता चलता है कि वे अपने क्षेत्र में कितनी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उन्हें, बल्कि उनके स्कूल और जिले को भी गर्व होगा।