मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तीन आधुनिक एंबुलेंस प्रदान की हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव गौतम ने फीता काटकर एंबुलेंस को रवाना किया। इन एंबुलेंस में वेंटिलेटर, पंप सेक्शन मशीन, ब्लड शुगर मशीन और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही जीवन रक्षक दवाइयां भी मौजूद हैं । डॉ. गौतम ने कहा कि यह सुविधा क्षेत्र के गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। हरचंदपुर सीएचसी में रोजाना 200 से 300 मरीजों की ओपीडी होती है। इस मौके पर बीपीएम आरती सिंह, फार्मासिस्ट दिनेश, मनीष मिश्रा, भास्कर समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।