उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। खानपुर पुलिस टीम द्वारा 50 हजार का इनामिया उचौरी डबल मर्डर के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त के पास से हत्या में इस्तेमाल 1 पिस्टल, 2 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिया।
बुधवार को खानपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि उचौरी डबल मर्डर में शामिल रहा आरोपी का हाथ पैर बंधा हुआ है जो उचौरी में पड़ा है। तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी खानपुर ले जाया गया। स्वाट टीम और थाने की पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया। घटना में इस्तेमाल हथियार सैदपुर में छिपाकर रखा गया है। इस दौरान अभियुक्त को टीम द्वारा मौके पर ले जाया गया जहां बरामदगी के दौरान धोखे से अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस टीम ने बचाव में फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त शाहिल उर्फ बिल्लू पुत्र आफताब निवासी उचौरी थाना खानपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम खानपुर थाने में दो-दो मुकदमे दर्ज है। बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी में 21 मार्च को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें एक अमन चौहान (20) और दूसरा अनुराग सिंह (22) उर्फ धोनी शामिल था। हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे को लेकर काफी ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया था। एसपी ने 4 टीमों का गठन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिया किया था।दो हत्यारे पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।