Home UTTAR-PRADESH स्वास्थ्य मेले में उमड़ा जनसैलाब, 512 पंजीकरण, परिवार नियोजन पर दी गयी...

अब्दुल शाहिद
बहराइच। स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व मोबियस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से उम्मीद परियोजना के तत्वावधान में ब्लॉक जरवल के हैदराबाद, प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। यह आयोजन समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं और परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। स्वास्थ्य मेले में कुल 512 लोगों ने पंजीकरण कराया जिसमें से 145 पुरुषों और महिलाओं को परिवार नियोजन एवं अंतराल विधियों पर परामर्श प्रदान किया गया और 58 लाभार्थियों को गर्भनिरोधक साधन वितरित किए गए। नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन परामर्श और शगुन किट का वितरण किया गया। साथ ही जिनका परिवार पूरा हो गया है। ऐसे योग्य दम्पत्ति को सीएचसी पर नसबंदी सेवा के लिए सलाह दी गई।
मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने कहा, “परिवार नियोजन न केवल जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए जरूरी है, बल्कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य और पूरे परिवार की समृद्धि से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से हम समुदाय तक सीधी पहुंच बनाकर उन्हें सही जानकारी और सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं।” मोबियस फाउंडेशन के प्रभात कुमार ने कहा, “बाल विवाह एक अभिशाप है जिसे हम सभी को मिलकर समाप्त करना होगा। इसके लिए जागरूकता और सशक्तिकरण सबसे बड़ा हथियार है।” मेले के दौरान किशोर स्वास्थ्य, गृह भ्रमण आधारित संपर्क, ग्रुप मीटिंग्स और वीएचएनडी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लोगों को जरूरी स्वास्थ्य जांच और दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। इस पहल को आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला।
इस अवसर पर हैदराबाद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुइनूद्दीन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार, दीपक त्रिवेदी, आरबीएसके टीम से डॉ अशोक कुमार, डॉ सौरभ कुमार सहित बीईओ अरविन्द बहादुर सिंह, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया से जीपीओ रामबरन यादव, पीसी अजय शुक्ला, एफओ बिंदू व 10 फील्ड फैसलीटेटर उपस्थित रहे।

















