-
ईओ का कारनामा: खुलेआम मानकविहीन हनुमान चबूतरा पर ठेकेदार डलवा रहा सीसी रोड
रविंद्र चौधरी
उरई (जालौन)। नगर पालिका की भ्रष्टाचार की जड़ें अब इतनी मजबूत हो गयी हैं कि ईओ को अब उच्चाधिकारियों का भी खौफ़ नहीं। अपनी हिटलरशाही दिखाकर ठेकेदारों से खुलेआम मोटा कमीशन लेकर मानकविहीन कार्य करा रहे हैं। कई बार जांच होने के बाद भी नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही भले ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े आदेश दे रहे लेकिन उसके बाद भी अधिकारी उनके आदेशों को खुलेआम ठेंगा दिखाकर अपने मनमाने तरीके से मानकविहीन कार्य कराकर मोटा कमीशन लेकर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं जिसकी मिशाल आज उस वक़्त देखने को मिली। नगर के बैंक कालोनी हनुमान चबूतरे के हो रही सीसी निर्माण में ठेकेदार खुले आम मानकविहीन काम करा रहे हैं। ठेकेदार विनय प्रताप व उसका उसका भाई 10 सेंटीमीटर के हिसाब से मसाला लगाना स्टीमेट में है लेकिन बीच में 3 सेंटी लगाकर मानकविहीन सीसी बना रहे हैं जो ज्यादा दिन न चलकर जल्द ही उखड़कर फ़िक जायेगी।
10×10 सेंटीमीटर के स्टीमेट टेण्डर में डल रहा 10×3 सेंटी का मसाला
उरई (जालौन)। नगर पालिका मे सीसी के लिए हुआ 40 लाख का टेंडर स्टीमेट में 10×10 सेंटीमीटर का सीसी में डालेगा मसाला लेकिन मानकविहीन सीसी में ठेकेदार का भाई डलवा रहा 10×3 सेंटीमीटर का मसाला, कैसे चलेगी ज्यादा दिन सीसी?
11 प्रतिशत कमीशन एवं मोटी मलाई पचाकर एसी में बैठे ईओ साहब, कैसे निकले खर्चा?
उरई (जालौन)। टेंडर मे 11 प्रतिशत कमीशन और अलग से मोटी मलाई खाकर बैठे एसी में ईओ साहब कैसे निकले खर्चा अब सड़क ऐसे ही बनेगी बोले बनवाने वाले।
ईओ को दी हिदायत, तुम्हारे निरीक्षण से क्या होता है, फ़ाइल लाओ, मैं करुंगा निरीक्षण: संजय कुमार
उरई (जालौन)। ईओ राम अंचल कुरील के चहिते ठेकेदारों द्वारा कराये जा रहे मानकविहीन कार्यों की शिकायतों की जानकारी पर एडीएम संजय कुमार ने मामले के बारे में ईओ से पूछा तो ईओ ने कहा कि मैं कर चुका निरीक्षण, यह सुन एडीएम ने ईओ को दी हिदायत। बोले— तुम्हारे निरीक्षण से क्या होता हैख् फ़ाइल लाओ, मैं निरीक्षण करुंगा।