तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सखापुर ग्रामसभा में सभी ग्रामवासियों द्वारा धूमधाम से बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुंगराबादशाहपुर की पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने उपस्थित लोगों को बाबा साहेब के बारे में विस्तार से बताया। इसके पहले उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात ग्राम प्रधान साहब लाल पांडेय ने ग्रामवासियों से अपील किया कि आप सभी नशा मुक्त तथा शिक्षा युक्त समाज की स्थापना करने में हमारा सहयोग करें। कार्यक्रम के व्यवस्थापक मुलायम कुमार रहे। अंत में अतिथियों के प्रति आभार कार्यक्रम आयोजक एवं संचालक विशाल कुमार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर रविन्द्र सरोज ठेकेदार, विजय शंकर बर्फी, धनेश्वर प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।