बिपिन सैनी
जौनपुर। नगर पालिका के वार्ड नम्बर 25 के स्थित चौहान बस्ती में साफ—सफाई न होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौहान बस्ती में पिछले कई वर्षों से नालियों की सफाई नहीं हो पाई है। नालियां पूरी तरीके से गंदगी पूरे करकट से भरी हुई है जिससे नाली का पानी बाहर निकालकर रास्ते पर फैल जा रहा है। आने-जाने में क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मच्छरों के प्रकोप से होने वाली बीमारी से भी लोग भयभीत है। गंदे नाले से उठ रही भीषण बदबू से आने जाने वालों को भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। लोग नाम मुंह बंद कर आते आते हैं। चौहान बस्ती निवासी मदन चौहान ने बताया कि नालियों की साफ सफाई न होने से कूड़े करकट से भर गई है।
गंदे पानी से बस्ती की हालत एकदम से बदतर हो गई है। स्थानीय लोगों ने नाले की साफ़ सफाई करवाने की मांग की है। लोग नाम मुंह बंद करके आते—आते हैं। नालियों की साफ सफाई न होने से कूड़े करकट से भर गई है। गंदे पानी से बस्ती की हालत एकदम से बदतर हो गई है। स्थानीय लोगों ने नाले की साफ़ सफाई करवाने की मांग की है।