Jaunpur News: डीएम ने की चकबन्दी विभाग के कार्यों की समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में चकबन्दी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां बताया गया कि जनपद में कुल 97 ग्राम वर्तमान में चकबन्दी प्रकिया के अन्तर्गत हैं। अभी तक जनपद में चकबन्दी हेतु नव प्रसारित ग्रामों में से 6 ग्रामों में तरमीम का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 2 ग्राम दिलशादपुर व नारायणपुर का धारा-9 पूर्ण कर लिया गया है तथा 2 ग्रामों का धारा 9 माह अप्रैल में पूर्ण कर लिया जायेगा। नवप्रसारित ग्रामों में मानक के अनुसार तरमीम एवं पड़ताल का कार्य पूर्ण कराने तथा जिन ग्रामों में चकबन्दी प्रकिया का विरोध है, वहां पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के साथ खुली बैठक कराके ग्राम की चकबन्दी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को दिये गये। इसके अतिरिक्त 10 वर्ष से अधिक पुराने ग्रामों में भी शासन एवं चकबन्दी आयुक्त के निर्देशानुसार कार्ययोजना बनाकर ग्राम की चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित विषय के अनुसार उपसंचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी व चकबन्दी अधिकारी न्यायालयों में 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये हैं। धारा-9 के अन्तर्गत प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण ग्राम अदालत के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश सभी चकबन्दी अधिकारियों को दिये गयें। तहसील केराकत के नव प्रसारित चकबन्दी ग्रामों के भूचित्र अभिलेखागार से अविलम्ब ट्रेस कराकर ग्राम में चकबन्दी प्रक्रिया आगे बढ़ाने हेतु सम्बन्धित चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू एवं राजस्व) अजय अंबष्ट, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार सहित चकबन्दी अधिकारी किरतापुर, जनपद के समस्त सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दीकर्ता आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur