Home JAUNPUR Jaunpur News: पांच दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ समापन

शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के सालिक राम उत्सव भवन गोला बाजार में वृंदावन से पधारे प्रख्यात कथाकार दिलीप कृष्ण भारद्वाज के श्री मुख से 5 दिवसीय भगवान श्रीराम कथा का समापन श्री शालिग्राम कार्यक्रम संपन्न हुआ।व्यास श्री भारद्वाज जी के श्री मुख से कार्यक्रमके अंतिम दिन भगवान सीता राम के विवाह प्रकरण को सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम का आयोजन मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य इतिहास संकलन समिति के काशी प्रांत वरिष्ठ इतिहासकार समिति के महासचिव प्रो. सुरेश कुमार पाठक ने किया। संघ परिवार से जुड़े समस्त स्वयंसेवकों ने किस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया।
कार्यक्रम में रमेश कुमार, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, नागेश कुमार, लगातार कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी वरिष्ठजनों में प्रतिभा किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद बीपी सरोज, पूर्व विधायक दिनेश चंद्र चौधरी, अजीत जी विभाग प्रचारक, सुनील जी सह प्रांत प्रचारक, प्रभात जी जिला प्रचारक, दीपक जी निजी सचिव राष्ट्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सुरेंद्र पाठक, अशोक कुमार सिंह, चंद्रेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

















