Jaunpur News: बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार की शिक्षा दिया जाना भी आवश्यक: नितिन जी

  • विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा जलवा

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। विद्यालयों में स्कूली शिक्षा के साथ संस्कार की शिक्षा दिया जाना भी अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि शिक्षा कितनी भी बड़ी प्राप्त कर लिया जाय। यदि व्यक्ति के अन्दर संस्कार नहीं है तो ऐसी शिक्षा समाज के किसी काम में नहीं आती और यदि बच्चों को स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार की शिक्षा भी दिया जाए तो वह आगे चलकर अपने परिवार, क्षेत्र, राष्ट्र के लिए एक चरित्रवान व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे। उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद के काशी प्रान्त संगठन मन्त्री नितिन जी ने नगर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में समबोधित करते हुए उपस्थित जनों से कही।
उन्होंने आगे कहा कि आज शिक्षा के मामले में देश बहुत तरक्की कर रहा है। स्कूलों में किताबी ज्ञान देने की होड़ सी लग गयी है लेकिन इस होड़ में स्कूलों में संस्कार की शिक्षा बिल्कुल नहीं दिया जा रहा है जिससे बच्चे अपने सभी संस्कार भूलते चले जा रहे हैं जो हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए एक चिन्तनीय विषय है, इसलिए विद्यालयों को चाहिए कि वह शिक्षा के साथ संस्कार की शिक्षा भी अवश्य दें।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से एक बढ़कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत एकांकी, होली गीत, चिल्ड्रेन सांग रहे। छात्राओं ने प्रस्तुत एकल नृत्य, समूह नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किया जिन्हें उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अर्चना शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त संगठन मन्त्री नितिन जी, प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, भाजपा नेता अर्चना शुक्ला, विहिप नगर अध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल, सभासद रंजना दुबे, स्पेक्ट्रम कोचिंग के संस्थापक शेखर आनन्द पाण्डेय, न्यू शक्ति आई0टी0 कालेज के संस्थापक राजन सिंह सहित विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों के संचालक एवं प्रबन्धक सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक विशम्भर दुबे ने अतिथियों सहित समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur