दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में विशाल ऐतिहास झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो चंदासी स्थित दामोदर दास पोखरा से प्रारम्भ हुआ जिसे दिनेश चंद्रा (पूर्व राजभाषा अधिकारी रेलवे) झांकी को हरी झंडी देकर रवाना किया। जो नगर के नई बस्ती, कैलाशपुरी, सुभाष पार्क, नईसत्ती, परमार कटरा, काली मंदिर, रेलवे ओवरब्रिज होते हुए मानसरोवर तालाब पहुंच कर सभा में बदल गया। झांकी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर झांकी को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए बीटीडब्लूए संगठन हृदय की अनंत गहराइयों से आप सभी का आभार प्रकट करता है। किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा, बब्बन चौहान (पूर्व विधायक), तिलकधारी फाफासाहब भारती, लल्लन कुमार, सत्यप्रकाश भारती, नियामताबाद ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश त्यागी आदि शामिल रहे।

















