एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कांग्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक से प्रेरित बताया है। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार और ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक हस्तक्षेप बंद करे। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव पूर्वी वर्मा, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, रवि तिवारी, नवाज़ खां, दीपक बाजपाई, प्रेम वर्मा, केके मिश्र, मतीन शाह, अजीत जैन, अनंत राम गौतम, सतीश मिश्र, एड जावेद अली खां, लतीफ आज़म, एड० विजेंद्र राठौर, हरगोविंद वर्मा, अकील, कोमल सिंह, एडo राम जीवन राज, अब्दुल कयूम, शिव भगवान, सलमान, रामपाल शाक्य, मोहन चंद्र उप्रेती, शिव सहाय सिंह, एड० शक्ति शरण गौतम, नीरज बाजपाई, इरफान किदवई आदि मौजूद रहे।