रविंद्र चौधरी
उरई (जालौन)। विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान के निर्देश दिए।उन्होंकहा कि जायद की फसलों के लिए पानी की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। इसके लिए विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
किसानों ने विद्युत आपूर्ति, नहरों में पानी की कमी, कृषि बीमा सहित अन्य समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं जिन पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि बिजली की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार की जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि भीषण गर्मी के मद्देनजर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। गर्मी से बचाव के लिए छाता, गमछा, तौलिया का उपयोग करें और भरपूर मात्रा में पानी पीने की सलाह भी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास, उप कृषि निदेशक सुशील उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, जिला उद्यान अधिकारी प्रशांत निरंजन, भाजपा किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सूर्य नायक, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, उपाध्यक्ष बलराम सिंह लम्बरदार सहित विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।