-
मां—बाप ने 5 लाख में बेटी का किया था सौदा
पवन मिश्रा
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक किशोरी को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। 14 अप्रैल को नाबालिक के मामले में बुआ की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रिश्ते को शर्मसार करने वाले मां-बाप के और मंगेतर सहित चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने न्यायालय में नाबालिक को कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में एक नाबालिक किशोरी को मां-बाप के द्वारा₹5 लाख में एटा जिले के नगल गुलाब गांव के कर्मवीर यादव के हाथ बेच दिया था। किशोरी का आरोप है कि उसके मां-बाप खाने में जहरीला पदार्थ खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। दूसरे दिन सुबह उसने आंख खोली तो शौहर के घर एटा जिले के नगल गुलाब गांव में अपने आप को पाया। शौहर कर्मवीर किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार किया। किसी तरह पति के चंगुल से छूटकर रोती बिलखती गांव मां बाप के पास पहुंची तो मां बाप ने शौहर के घर जाने के लिए मजबूर कर दिया। पीड़िता अपने मां-बाप के चंगुल से छुटकर मंझनपुर थाना क्षेत्र ओसा गांव बुआ के घर पहुंची, बुआ को आपबीती बताई तो बुआ ने किशोरी को लेकर थाना हाजा करारी पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। शिकायत के आधार पर मां-बाप और शादी राम घर जोड़े सहित मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दिया। मामला दलित उत्पीड़न का होने के कारण सीओ की चौखट पर पहुंचा। क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सिवाग सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए चारों लोगों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया। मंगलवार की रात किशोरी के मां-बाप और शादी राम घर जोड़े सहित मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य नायक मजिस्ट्रेट और बाल कल्याण किशोर न्याय बोर्ड में पीड़िता के बयान दर्ज कराने के उपरांत चारों आरोपियों को न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

















