रविन्द्र चौधरी
उरई (जालौन)। जनपद मे लगातार हो रही लूट और टप्पेबाज़ी की घटनाओं को शीघ्र खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया था जिस पर बीती रात पुलिस गिरोह तो महिला सहित पांच लोगों को धर दबोचा। पकड़े गये गिरोह के सदस्यों के पास से लूट और टप्पेबाजी का माल बरामद कर लिया। घटना का खुलसा पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता मे किया जहां बताया कि जालौन कोतवाल वीरेंद्र पटेल, एसओजी प्रभारी वरुण प्रताप, सर्विलांस प्रभारी रिंकू चौधरी ने बीती रात अलग—अलग थाना क्षेत्रों में लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे अंतर्राजीय गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए लोगों के पास लूट और टप्पेबाजी का माल बरामद कर लिया एसओजी/सर्विलांस व कोतवाली जालौन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत की गयी लूट/टप्पेबाजी की घटनाओं का सफल अनावरण कर अन्तर्जनपदीय 3 अभियुक्त व 2 अभियुक्ता को लूट/टप्पेबाजी के माल के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।