-
घटिया मैटेरियल से किया जा रहा निर्माण
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय भीमसेन पांडेय का पुरवा में नहर की पटरी पर इंटरलॉकिंग का निर्माण ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा कराया जा रहा है। लोगों का मानना है कि हर स्तर पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। खुलेआम धांधली कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं जिस प्रकार से मानकविहीन इंटरलाॅकिंग करवाया जा रहा है वह जल्द ही उखड़ जाएगा।
साथ ही इंटरलॉकिंग के दोनों तरफ सुरक्षता गार्डिंग के निर्माण में भी मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इंटरलॉकिंग के सुरक्षा गार्डिंग के निर्माण में खडंजा से पुरानी उखाडी गयी ईट और नई पीली ईंट व सफेद बालू तथा थर्ड क्वालिटी के सीमेंट से निर्माण करवाया जा रहा है जबकि दोनों साइड में 1 फिट मिट्टी डाली जानी चाहिए गर्डिंग को रोकने के लिए वहीं मानक की अनदेखी करते हुए जिम्मेदारों द्वारा दीवार जोड़ने के लिए बनाए जा रहे मसाले में भी नाममात्र सीमेंट डाला जा रहा है जिससे इंटरलॉकिंग को किसी प्रकार की मजबूती नहीं मिल पा रही है जो जल्द ही उखड़कर मानकविहीन निर्माण होने का परिचय दे सकता है। जहाँ इंटरलॉकिंग बिछाए जाने का कार्य प्रगति पर है, वही इंटरलॉकिंग में सुरक्षा गार्डिंग के लिए बनाई गई दीवार दोनों साइड में एक फिट मिट्टी ना डालने के कारण टूटी नजर आ रही है।