एम अहमद
श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा की आसूचना शाखा को सूचना प्राप्त हुई कि मेड़किया गांव के पास जंगल के समीप तस्करी के उद्देश्य से सागवान की लकड़ी काटकर फूस से ढककर छुपाई गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर कमांडेंट 62वीं वाहिनी के कुशल मार्गदर्शन में एस.एस.बी. सीमा चौकी गंभीरा नाका एवं वन विभाग की एक संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा समय लगभग 11:00 बजे बॉर्डर पिलर संख्या 616 के समीप जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान 9 बोटा सागवान की लकड़ी बरामद की गई। कागजी कार्यवाही के बाद बरामद लकड़ी को नियमानुसार वन विभाग के हवाले करते हुए वन चौकी जर्मोली (पूर्वी सोहेलवा वन क्षेत्र) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। इस कार्यवाही को एस.एस.बी. टीम की ओर से सहायक उप निरीक्षक रछपाल चंद सहित अन्य जवानों तथा वन विभाग की ओर से वन दरोगा ज्वाला प्रसाद उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।