तहबरपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, बैंकों की परखी सुरक्षा व्यवस्था

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। तहबरपुर थाना प्रभारी सुदेश सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बैंकों के बाहर खड़े वाहनों को चेकिंग एवं पूछताछ की। बैंक के अंदर लोगों की आईडी और पास बुक चेक किया गया। थाना प्रभारी सुदेश सिंह ने बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए बैंक में मौजूद इंतजाम भी देखा और बैंक में मौजूद सीसीटीवी कैमरे अलार्म एवम् सुरक्षा गार्ड की तैनाती आदि के संबंध में शाखा प्रबंधक से विस्तार से जानकारी ली। नेवादा, सोफीपुर, ओहनी अंडर पास, तहबरपुर आदि जगहों पर अभियान चलाया गया। यहां पर पुलिसकर्मियों ने संदिग्धों की तलाशी भी लेते हुये सुरक्षित यातायात को लेकर थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान लोगों को जागरूक किया।
बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि दोपहिया वाहनों से सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। हेलमेट पहनकर चलने से जहां चालान से बचा जा सकता है और वहीं सड़क हादसे के दौरान हेलमेट जीवन को सुरक्षित ही करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि बिना हेलमेट दुर्घटनाओं में लोगों की मौतें भी हो जाती है एक सावधानी वाहन चालक और उसके परिवार को कितनी मुसीबतों से बचा सकती है। किशोरावस्था में वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। उन्होंने लोगों से अपील की नियमों के अनुसार चलें जीवन सरल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा जिससे वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी तथा सरकारी राजस्व का इजाफा होगा और लोग यातायात नियमों के प्रति सजग भी रहेंगे।
चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में अफरा—तफरी का माहौल रहा। कम उम्र में बिना लाइसेंस बाइक चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रही। चेकिंग के दौरान लोग अपनी दोपहिया वाहनों को लेकर गली और इधर उधर भागते दिखे। इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक संजय सिंह, लोकेशमणि त्रिपाठी सहित हमराही एवं पुलिस के जवान साथ में रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS